शुक्रवार, 22 जुलाई 2011

श्री रतन सिंह शेखावत जी का डबल रोल

आज मैं आपके लिये एक ही नाम के दो व्यक्ति मगर दो अलग बेवसाइट और ब्लाग का परिचय लेकर आया हूँ । 
इनका नाम श्री रतन सिंह शेखावत जी है ।
तो ये है । हमारे प्रथम श्री रतन सिंह शेखावत जी का परिचय -
ग्यान दर्पण बेवसाइट के मालिक श्री रतन सिंह शेखावत जी की साइट पर विभिन्न विषयों पर बहुत सी जानकारियाँ मिलती हैं । यह बेवसाइट वाकई अपने नाम ग्यान दर्पण को सार्थक करती प्रतीत होती है ।
रतन सिंह शेखावत जी अपने परिचय में लिखते हैं - मैं राजस्थान के सीकर जिले में भगतपुरा गांव का रहने वाला हूँ । फ़िलहाल ओखला नई दिल्ली स्थित एक परिधान निर्यात इकाई में कार्यरत हूँ
- इनकी यह पोस्ट मुझे पर्यावरण और फ़ैलते प्रदूषण के मद्देनजर बेहद उपयोगी लगी अतः NICE BLOG के पाठकों के लिये साभार शेखावत जी की साइट से -
सड़क पर चलते अक्सर स्कूटर का इंजन लगे साईकल रिक्शा दिखाई दे जाते हैं । ऐसे जुगाड़ का इस्तेमाल ज्यादातर शहरों के आसपास सब्जी उगाने वाले किसान सब्जी की ढुलाई के लिए या सामान ढ़ोने वाले रिक्शा चालक करते है । ( यहाँ क्लिक करें )


लेकिन अब सवारी ढ़ोने वाले रिक्शों में भी बैटरी का इस्तेमाल होने लगा है । 
एक बार बैटरी चार्ज करने के बाद ये साईकल रिक्शा 90 किमी. तक फासला तय कर लेते है । 
कम लगत के इन बैटरी चालित साईकल रिक्शों का छोटे शहरों में व कॉलोनियों में ऑटो रिक्शा के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर प्रदूषण से बचा जा सकता है । 
फरीदाबाद की ग्रीन फिल्ड कालोनी की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी कालोनी में रहने वाले परिवारों के लिए किफायती शुल्क पर ऐसे रिक्शों की सेवा की शुरुआत है ।
श्री शेखावत जी का ई मेल - shekhawatrs@ymail.com 


और ये इनकी बेवसाइट - ग्यान दर्पण



******
हमारे दूसरे श्री रतन सिंह शेखावत जी प्रिंट मीडिया में कार्यरत हैं ।  उनका परिचय निम्न है -
इंडियन मंच ब्लाग के ब्लागर श्री रतन सिंह शेखावत जी प्रिंट मीडिया से जुङे हुये हैं । 
और वर्तमान में भास्कर ग्रुप के बिजनेस भास्कर में कार्यरत हैं । 
श्री शेखावत जी का प्रोफ़ायल विवरण निम्न हैं । आप भी देखें - This is Ratan Singh Shekhawat from Rajasthan (Jaipur). 
I have done B.A. from Rajasthan University and post graduate from Delhi University. 
I have done P.G. dip. in Mass Communication from INDIAN INSTITUTE OF MASS COMMUNICATION and master in journalism and Mass. com. from GJU HISAR. 
I have worked in different media organizations like DAINIK BHASKAR, AMAR UJALA and RASTRIYA SAHARA. 


Currentely i am working in BUSINESS BHASKAR, a business daily of Bhaskar group. in journalism my 


feald of interest are indian politics, international politics and business. इनका ब्लाग - इंडियन मंच

3 टिप्‍पणियां:

S.N SHUKLA ने कहा…

सुन्दर जानकारी भरी बेहतर पोस्ट.

Shikha Kaushik ने कहा…

rajeev ji -you have scored double century this time .thanks a lot .

Shalini kaushik ने कहा…

rajeev ji,
bahut mehnat kar li aapne is bar.good effort .thanks a lot.