शनिवार, 16 जुलाई 2011

मेरा दर्द

आज मैं जिस ब्लॉग का जिक्र यहाँ करने जा रही हूँ बहुत खूबसूरत भावों से भरा है ये ब्लॉग .सबसे पहले आपको ब्लॉग url दे रही हूँ ''http://vikasgarg23.blogspot.कॉम और ये है उनके अपने शब्दों में उनके ब्लॉग का परिचय-

मेरा दर्द

जागते हैं तन्हा रातो में, खोते है दिल उनकी बातो मे, मिली नहीं दिल की मंजिल आज तक, क्योकि दर्द ही दर्द लिखा है इन हाथो में!!! gargvikash23@gmail.कॉम
विकास जी के ब्लॉग पर उनकी सभी प्रस्तुति ह्रदय के उद्गारों को बहुत सुन्दर शब्दों में अभिव्यक्त करती हैं.आप आज की ही उनकी प्रस्तुति से मेरी बातों की सच्चाई का अंदाज़ा लगा सकते हैं-

एक लड़की मुझे सताती है

अंधेरी-सी रात में एक खिड़की डगमगाती है
सच बताऊँ यारों तो, एक लड़की मुझे सताती है।
भोली भाली सूरत उसकी मखमली-सी पलकें है
हल्की इस रोशनी में, मुझे देख शर्माती है
सच बताऊँ यारों तो इक लड़की मुझे सताती है
बिखरी-बिखरी ज़ुल्फ़ें उसकी शायद घटा बुलाती है,
उसके आँखों के काजल से बारिश भी हो जाती है
दूर खड़ी वो खिड़की पर मुझे देख मुसकुराती है।
सच बताऊँ यारों तो इक लड़की मुझे सताती है
उसकी पायल की छम-छम से एक मदहोशी-सी छा जाती है
ज्यों की आंख बंद करूँ मैं तो, सामने वो जाती है
सच बताऊँ यारों तो इक लड़की मुझे सताती है
ज्यों ही आँख खोलता हूँ मैं तो ख़्वाब वो बन जाती है
अंधेरी-सी रात में एक खिड़की डगमगाती है
रोज़ रात को इसी तरह इक लड़की मुझे सताती है

और ये है उनका संक्षिप्त परिचय -

हमारे बारे में

My Photo
Meerut, U P, India
विकास गर्ग [M.Sc.(C.S.), M.C.A.] मेरे दिल से निकले कुछ जज्बात जो शब्दों के रूप में आप लोगो के लिए लिख दिए है, आशा करता हू आप लोगो को पसंद आये!
आप सभी उनके ब्लॉग पर जाएँ और एक और शानदार अभिव्यक्ति से जुड़ें.
                    शालिनी कौशिक 

-

6 टिप्‍पणियां:

विभूति" ने कहा…

bhaut acchi abhivaykti...

Shikha Kaushik ने कहा…

nice post Shalini ji .

सहज समाधि आश्रम ने कहा…

सिर्फ़ सताने वाली लङकी ही दिखायी दे रही
है । बट क्यों सता रही है ? ये पता नहीं लग
रहा । ये सुषमा जी और शिखा जी लगता है
बिना देखे ही कमेंट करती हैं । वैसे ये भी हो
सकता है । उन्हें लङकी का सताना दिख रहा
हो । बिकाज - लङकी ही जाने लङकी का सताना ।
वैसे शालिनी जी आपको दर्दमन्द लोगों की बङी
फ़िक्र रहती है । सो very nice मेरा दर्द

सदा ने कहा…

बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति ...।

smshindi By Sonu ने कहा…

आदरणीय शालिनी कौशिक जी
लिकं के लिए बहुत बहुत धन्यवाद!

Sawai Singh Rajpurohit ने कहा…

आदरणीय शालिनी कौशिक जी
बहुत बहुत आभार,