''तेरी जिंदगी की फिजा में ये दिन बार बार आये,
गुलशन भी परेशान हो इस कदर बहार आये.''
सवाई सिंह जी का ब्लॉग आज का आगरा जिसका url ये है---
सवाई सिंह जी न केवल ब्लॉग जगत में सभ्यता की मिसाल हैं वे अपने शहर आगरा में भी सम्मानित स्थान रखते हैं और इसका प्रमाण आगरा कोलेज में सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवक का पुरस्कार लेते हुए ये उनका चित्र है-
आप ऊपर दिए गए लिंक पर जाकर उनके ब्लॉग से बहुत कुछ सीख सकते हैं.और अब बात करते हैं उनकी दोस्ती पर अपना सभी कुछ न्योछावर करने वाले सोनू जी के ब्लॉग'' एस एम् एस हिंदी ''की इस बार तो उनका ब्लॉग पूरी तरह से दोस्ती के रंग में रंग है.आखिर हो भी क्यों न दोस्त का जन्मदिन हो और दोस्त न मनाये ऐसा तो हो ही नहीं सकता और वे पूरे जोश में हैं ये आप उनके ब्लॉग पर जाकर देख सकते हैं url है-
सोनू जी के बारे में फ़िलहाल हम इतनी जानकारी ही जुटा पाए हैं-
अब आप सभी से अनुरोध है कि आप सभी सवाई सिंह जी और उनके दोस्त की खुशियों में शामिल होइए .
सवाई सिंह जी को और उनके दोस्त सोनू जी को हम ये ब्लॉग अच्छा लगा परिवार की और से जनम दिन की बहुत बहुत शुभकामनायें.
शालिनी कौशिक
12 टिप्पणियां:
सवाई सिंह जी को बहुत बहुत शुभकामनायें । मैं इन दोनों
ब्लागों से परिचित हूँ । बच्चे कह रहे थे । शालिनी जी हमारी
रंगीन पेंसिले ही ले गयी । आपके लगाये फ़ोटो भी ओपन नहीं
हो रहे । बङिया पोस्ट शालिनी जी ।
अच्छा ब्लॉग....यहाँ तो मैं भी जाता हूँ..
दो दो ब्लॉगों की जानकारी के लिए आभार।
------
टॉप हिन्दी ब्लॉग्स!
लोग चमत्कारों पर विश्वास क्यों करते हैं ?
sawai singh ji ko bahut bahut shubhkamnayen .dono blog bahut achchhe hain .badhai
शालिनी कौशिक जी
आपके तार्रुफ़ का,
आपकी हौसला अफजाई का,
आपके बड़प्पन का,
तहे दिल से शुक्रिया,
अदा करता हूँ,
आपने इस जहाँ से मेरा तार्रुफ़ करवाया |
आपने इस जहाँ से मुझे जुड़वाया |
आपने इस जहाँ से मुझे प्यार दिलवाया |
आपका तहे दिल से बहुत-बहुत शुक्रिया |
सर्वप्रथम आदरणीय शालिनी जी का विशेष आभार जिन्होने मुझे जन्मदिन का विशेष गिफ्ट दिया!
मेरे जन्मदिन पर शुभकामनाएं भेजने पर आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद और आपकी शुभकामनाएं और बधाइयाँ निश्चित रूप से मेरे जन्मदिन को यादगार बनाने के साथ ही जीवन भर मे उपयोगी साबित होगी और जीवन के इस महत्वपूर्ण अवसर पर याद किया तथा मुझे ढेरों बधाइयाँ दी मै आप सबकी शुभकामनाओं व सदभावनाओं को जिंदगी भर संजों कर रखूँगा!
और आदरणीय श्री बिरम सिंह(पिताजी), श्री बी एस पाबला जी(हिंदी ब्लॉगरों के जनमदिन) ,आदरणीय शालिनी जी व् सोनु जी का विशेष रूप से आभारी हु जिन्होने मुझे जन्मदिन का विशेष गिफ्ट दिया! सवाई सिंह राजपुरोहित आगरा
आदरणीय शालिनी कौशिक जी
आपकी बधाई हमें कुबूल है!
आदरणीय शालिनी जी पोस्ट करने के लिए आभार!
आदरणीय शालिनी जी बहुत बहुत धन्यवाद
आदरणीय शालिनी जी आप कलम के धनी है मेरे ब्लाग में पधारना मेरे लिए सौभाग्य का विषय रहा इस के लिए आपका हार्दिक आभार और आपकी ये पोस्ट मेरे लिए अनमोल हैं!
एक बार फिर आपका धन्यवाद।
एक टिप्पणी भेजें