हमारे स्कूल का नाम M.S.M.P.School है । इस नाम का मतलब नहीं समझे । समझोगे तो तब । जब कभी पढने में मन लगाया हो । खेलने कूदने से ही फ़ुरसत नहीं है । चलो मैं ही बताये देता हूँ । Made Super Mad Public School । अब तो समझ गये । मैडम शिखा P कौशिक जी इस स्कूल की प्रिंसीपल है । इस स्कूल की साख और प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर है ।
बङे बङे लोगों के बच्चे जैसे बिल गेटस जी बिल क्लिंटन जी । ओबामा जी । जार्ज बुश । अमिताभ बच्चन आदि आदि भी अपने बच्चों को इसमें पढाने के लिये लालायित रहते हैं । अभिषेक बच्चन तो पाँच बार टेस्ट में फ़ेल हुये । और उनका एडमिशन ही नहीं हुआ । हालांकि अमित जी ने डोनेशन सिस्टम द्वारा एडमिशन कराने की कोशिश की । पर
हमारी खङक एण्ड कङक प्रिंसीपल के सामने उनकी एक न चली ।
आपको याद होगा । क्लिंटन जी एक बार इंडिया आये । तो इस स्कूल की ख्याति से प्रभावित होकर यहाँ भी आये । और उन्होंने बच्चों से कुछ सवाल भी किये ।
क्लिंटन जी - हाँ तो बच्चों । Cat मींस - ?
बच्चे - कुत्ता सर ।
क्लिंटन जी - वेरी गुड । वेरी गुड । बहुत होशियार बच्चे हैं । और Rat माने - ?
बच्चे - हाथी सर जी ।
क्लिंटन जी - वेरी नाइस । वेरी नाइस । ( शिखा जी की तरफ़ देखकर ) काफ़ी मेहनत करती हैं । आप बच्चों पर । कैसे फ़टाफ़ट जबाब दे रहे हैं । लगता है । मुँह से सवाल निकलने से पहले ही जबाब जानते हैं ।.. हाँ तो प्यारे प्यारे बच्चों भारत की राजधानी कौन सी है ?
बच्चे - न्यूयार्क सर जी ।
क्लिंटन जी - अरे वाह ! बहुत अच्छे । बहुत अच्छे । शिखा जी आपके स्टूडेंटस का G.K और I.Q दोनों ही हायर लेवल हैं । मैं आपके स्कूल को आक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से अटैच करवाने की संस्तुति करूँगा ।
तो हमारे स्कूल के सभी बच्चे अमेरिका लंदन नासा इसरो पता नहीं कहाँ कहाँ बुलाये जाते हैं । तमाम VIP लोग इन बच्चों से प्रेरणा लेने का टी वी न्यूज वालों को इंटरव्यू देते हैं ।
आज सिडनी आस्ट्रेलिया में रह रहे श्री आशीष श्रीवास्तव जी के ऐसे ही विज्ञान आधारित ब्लाग से परिचय कराते समय मुझे अपने स्कूल की याद आना स्वाभाविक ही थी ।
तो आप खुद ही जानिये । आशीष जी और उनके ब्लाग्स के वारे में -
अभी Sydney । NSW । Australia में रह रहे श्री आशीष श्रीवास्तव जी के सभी ब्लाग देखने लायक हैं । पढने लायक हैं । समझने लायक हैं । Technology इंडस्ट्री में कार्य्ररत श्री आशीष जी सुरक्षा सलाहकार पद पर कार्यरत हैं । इनके विज्ञान आधारित ब्लाग तथा खगोल शास्त्र को समर्पित ब्लाग वाकई जानकारियों का भंडार हैं । पिछले 14 वर्षो से सूचना
प्रौद्योगिकी में कार्यरत श्री आशीष जी वैसे तो अधिकतर विज्ञान पर ही लेखन करते हैं । लेकिन - वेद । खालीपीली । और तस्वीरें ब्लाग भी आशीष जी की विशिष्ट सोच को सहज ही दर्शाते हैं । इसलिये इनके लीक से हटकर सभी ब्लाग छात्रों और इस तरह की जानकारियों में रुचि रखने वालों के लिये अनमोल ग्यान का स्रोत हैं । उसमें सौरमंडल के दुर्लभ तारों और आकाशगंगाओं धूमकेतु आदि की तस्वीरें सोने पर सुहागा का काम ही करती हैं । वास्तव में मुझे तो यही लगता है कि सभी को अपने बच्चों आदि को एक बार अवश्य ही आशीष जी के ब्लाग पढने को प्रेरित करना चाहिये । इनके विज्ञान पर आधारित ब्लाग - विज्ञान विश्व । अंतरिक्ष । विग्यान कथायें । वेद । खालीपीली । तस्वीरें । सौरमण्डल ।
2 टिप्पणियां:
nice
राजीव जी -बहुत अच्छा ब्लॉग ढूंढ कर लाये हैं आप ..प्रस्तुति हर बार की भांति बहुत सुन्दर [very nice ] है .बहुत बहुत आभार इस ब्लॉग को इतनी अच्छी प्रस्तुति प्रदान करने के लिए .
एक टिप्पणी भेजें