आज मैं आपके लिये एक ही नाम के दो व्यक्ति मगर दो अलग बेवसाइट और ब्लाग का परिचय लेकर आया हूँ ।
इनका नाम श्री रतन सिंह शेखावत जी है ।
तो ये है । हमारे प्रथम श्री रतन सिंह शेखावत जी का परिचय -
ग्यान दर्पण बेवसाइट के मालिक श्री रतन सिंह शेखावत जी की साइट पर विभिन्न विषयों पर बहुत सी जानकारियाँ मिलती हैं । यह बेवसाइट वाकई अपने नाम ग्यान दर्पण को सार्थक करती प्रतीत होती है ।
रतन सिंह शेखावत जी अपने परिचय में लिखते हैं - मैं राजस्थान के सीकर जिले में भगतपुरा गांव का रहने वाला हूँ । फ़िलहाल ओखला नई दिल्ली स्थित एक परिधान निर्यात इकाई में कार्यरत हूँ ।
- इनकी यह पोस्ट मुझे पर्यावरण और फ़ैलते प्रदूषण के मद्देनजर बेहद उपयोगी लगी । अतः NICE BLOG के पाठकों के लिये साभार शेखावत जी की साइट से -
सड़क पर चलते अक्सर स्कूटर का इंजन लगे साईकल रिक्शा दिखाई दे जाते हैं । ऐसे जुगाड़ का इस्तेमाल ज्यादातर शहरों के आसपास सब्जी उगाने वाले किसान सब्जी की ढुलाई के लिए या सामान ढ़ोने वाले रिक्शा चालक करते है । ( यहाँ क्लिक करें )
लेकिन अब सवारी ढ़ोने वाले रिक्शों में भी बैटरी का इस्तेमाल होने लगा है ।
एक बार बैटरी चार्ज करने के बाद ये साईकल रिक्शा 90 किमी. तक फासला तय कर लेते है ।
कम लगत के इन बैटरी चालित साईकल रिक्शों का छोटे शहरों में व कॉलोनियों में ऑटो रिक्शा के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर प्रदूषण से बचा जा सकता है ।
फरीदाबाद की ग्रीन फिल्ड कालोनी की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी कालोनी में रहने वाले परिवारों के लिए किफायती शुल्क पर ऐसे रिक्शों की सेवा की शुरुआत है ।
श्री शेखावत जी का ई मेल - shekhawatrs@ymail.com
और ये इनकी बेवसाइट - ग्यान दर्पण
******
हमारे दूसरे श्री रतन सिंह शेखावत जी प्रिंट मीडिया में कार्यरत हैं । उनका परिचय निम्न है -
इंडियन मंच ब्लाग के ब्लागर श्री रतन सिंह शेखावत जी प्रिंट मीडिया से जुङे हुये हैं ।
और वर्तमान में भास्कर ग्रुप के बिजनेस भास्कर में कार्यरत हैं ।
श्री शेखावत जी का प्रोफ़ायल विवरण निम्न हैं । आप भी देखें - This is Ratan Singh Shekhawat from Rajasthan (Jaipur).
I have done B.A. from Rajasthan University and post graduate from Delhi University.
I have done P.G. dip. in Mass Communication from INDIAN INSTITUTE OF MASS COMMUNICATION and master in journalism and Mass. com. from GJU HISAR.
I have worked in different media organizations like DAINIK BHASKAR, AMAR UJALA and RASTRIYA SAHARA.
Currentely i am working in BUSINESS BHASKAR, a business daily of Bhaskar group. in journalism my
feald of interest are indian politics, international politics and business. इनका ब्लाग - इंडियन मंच
इनका नाम श्री रतन सिंह शेखावत जी है ।
तो ये है । हमारे प्रथम श्री रतन सिंह शेखावत जी का परिचय -
ग्यान दर्पण बेवसाइट के मालिक श्री रतन सिंह शेखावत जी की साइट पर विभिन्न विषयों पर बहुत सी जानकारियाँ मिलती हैं । यह बेवसाइट वाकई अपने नाम ग्यान दर्पण को सार्थक करती प्रतीत होती है ।
रतन सिंह शेखावत जी अपने परिचय में लिखते हैं - मैं राजस्थान के सीकर जिले में भगतपुरा गांव का रहने वाला हूँ । फ़िलहाल ओखला नई दिल्ली स्थित एक परिधान निर्यात इकाई में कार्यरत हूँ ।
- इनकी यह पोस्ट मुझे पर्यावरण और फ़ैलते प्रदूषण के मद्देनजर बेहद उपयोगी लगी । अतः NICE BLOG के पाठकों के लिये साभार शेखावत जी की साइट से -
सड़क पर चलते अक्सर स्कूटर का इंजन लगे साईकल रिक्शा दिखाई दे जाते हैं । ऐसे जुगाड़ का इस्तेमाल ज्यादातर शहरों के आसपास सब्जी उगाने वाले किसान सब्जी की ढुलाई के लिए या सामान ढ़ोने वाले रिक्शा चालक करते है । ( यहाँ क्लिक करें )
लेकिन अब सवारी ढ़ोने वाले रिक्शों में भी बैटरी का इस्तेमाल होने लगा है ।
एक बार बैटरी चार्ज करने के बाद ये साईकल रिक्शा 90 किमी. तक फासला तय कर लेते है ।
कम लगत के इन बैटरी चालित साईकल रिक्शों का छोटे शहरों में व कॉलोनियों में ऑटो रिक्शा के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर प्रदूषण से बचा जा सकता है ।
फरीदाबाद की ग्रीन फिल्ड कालोनी की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी कालोनी में रहने वाले परिवारों के लिए किफायती शुल्क पर ऐसे रिक्शों की सेवा की शुरुआत है ।
श्री शेखावत जी का ई मेल - shekhawatrs@ymail.com
और ये इनकी बेवसाइट - ग्यान दर्पण
******
हमारे दूसरे श्री रतन सिंह शेखावत जी प्रिंट मीडिया में कार्यरत हैं । उनका परिचय निम्न है -
इंडियन मंच ब्लाग के ब्लागर श्री रतन सिंह शेखावत जी प्रिंट मीडिया से जुङे हुये हैं ।
और वर्तमान में भास्कर ग्रुप के बिजनेस भास्कर में कार्यरत हैं ।
श्री शेखावत जी का प्रोफ़ायल विवरण निम्न हैं । आप भी देखें - This is Ratan Singh Shekhawat from Rajasthan (Jaipur).
I have done B.A. from Rajasthan University and post graduate from Delhi University.
I have done P.G. dip. in Mass Communication from INDIAN INSTITUTE OF MASS COMMUNICATION and master in journalism and Mass. com. from GJU HISAR.
I have worked in different media organizations like DAINIK BHASKAR, AMAR UJALA and RASTRIYA SAHARA.
Currentely i am working in BUSINESS BHASKAR, a business daily of Bhaskar group. in journalism my
feald of interest are indian politics, international politics and business. इनका ब्लाग - इंडियन मंच
3 टिप्पणियां:
सुन्दर जानकारी भरी बेहतर पोस्ट.
rajeev ji -you have scored double century this time .thanks a lot .
rajeev ji,
bahut mehnat kar li aapne is bar.good effort .thanks a lot.
एक टिप्पणी भेजें