साला सब फ़िल्मी है -ये नाम है अंकुर जी के ब्लॉग का .आज मुझे केवल उनके ब्लॉग का URL यहाँ देना है क्योंकि और सब तो उन्होंने अपने परिचय में इतने विस्तार से लिखा है कि कोई और क्या लिख सकेगा ? तो URL मैं लिख देती हूँ -''http://filmihai.blogspot.कॉम''. अंकुर जी अपने विषय में क्या खूब लिखते हैं -
''
मेरे बारे में
नाम तो आप जान ही चुके हैं। अब तक काम कुछ ऐसा नहीं किया जिसे बहुत गर्व से बता सकूँ। एक पारंपरिक धार्मिक परिवार मैं पला-बड़ा, इसलिए वही के संस्कार हैं। जयपुर के टोडरमल स्मारक से दर्शनशास्त्र और अंग्रेजी में स्नातक किया। वहां बिताये लम्हे जीवन के सबसे खुबसूरत और मूल्यवान पल रहे। उसके बाद कुछ अलग करने की चाह थी सो भोपाल का रुख किया जहाँ इलेक्ट्रोनिक मीडिया में मास्टर डिग्री हासिल की। कुछ समय मीडिया की भी खार छानी। पर वहां दिल न लगा सो एकेडमिक में जाने का मन बनाया फ़िलहाल (एम.फिल.)पूरी हो चुकी है...Ph.D. की तैयारी है। जिन्दगी के प्रति गंभीर हूँ पर अपने प्रति नहीं। फ़िल्मे पढने का और किताबें देखने का खासा शगल है...लिखने की कुलबुलाहट भी बनी रहती है इसलिए कविता, लेख, समीक्षाये, निबंध वगेरा लिखता रहता हूँ जो यदा-कदा कुछ छोटी-बड़ी पत्र-पत्रिकाओं में छप जाता है...जिससे अपनी लेखक आत्मा तृप्त हो जाती है...दिल, दुनिया और दस्तूरों से जो सीखता हूँ वही कागजों पे उड़ेलकर कुछ पन्ने ख़राब कर देता हूँ...ब्लॉग के आने से एक फायदा तो हुआ कि कम से कम कागजों पर क़यामत अब कम आती है... अपने में कई व्यक्तित्व समाये हुए है। जितने पारंपरिक है शायद उतने ही आधुनिक भी। area of interest बहुत बड़ा है अपना। खैर और तो जब आप मिलोगे तो निर्णय करना। शायद आप खुद अच्छे से जान पाओगे।''
इनके ब्लॉग पर प्रस्तुत अद्यतन पोस्ट ''प्रतिभा,सफलता और महत्वाकांक्षाओं का संसार ''पठनीय है .अब इससे ज्यादा क्या कहूँ ?ब्लॉग भ्रमण के दौरान आप स्वयं इस ब्लॉग को सराहेंगे ऐसा मेरा विश्वास है .
शिखा कौशिक
शिखा कौशिक
7 टिप्पणियां:
very very post.
nice ha ya nahi
nice post and nice blog aabhar.
nice post and nice blog aabhar.
agree with shalini ji
very nice post...
shaliniji thnx alottttt...itna samman dene ke liye..aur mere blog ko is kabil samjhne ke liye...
nd thnx to all...
एक टिप्पणी भेजें