रविवार, 10 जुलाई 2011

गुरुपूर्णिमा उत्सव पर आप सभी बन्धु सादर आमन्त्रित हैं

गुर्रुबृह्मा गुर्रुविष्णु गुर्रुदेव महेश्वरा । गुरुः साक्षात पारबृह्म तस्मै श्री गुरुवे नमः ।
प्रातःस्मरणीय परम पूज्यनीय श्री श्री 1008 श्री स्वामी शिवानन्द जी महाराज " परमहँस "
अनन्तकोटि नायक पारबृह्म परमात्मा की अनुपम अमृत कृपा से ग्राम - कौरारी । फ़रिहा । फ़िरोजाबाद  में सदगुरु पूर्णिमा उत्सव बङी धूमधाम से सम्पन्न होने जा रहा है ।
गुरुपूर्णिमा उत्सव का मुख्य उद्देश्य इस असार नाशवान संसार में व्याकुल पीङित एवं अविधा से गृसित श्रद्धालु भक्तों को दिव्य ग्यान अमृत का पान कराया जायेगा । 
यह जीवात्मा करोंङो वर्षों से सनातन काल से जनम मरण की चक्की में पिसता हुआ धक्के खा रहा है । व जघन्य यातनाओं से त्रस्त एवं बैचेन है ।
जिसे उद्धार करने एवं दिव्य ग्यान रूपी आत्म अमृत पिलाकर सदगुरुदेव यातनाओं से अपनी कृपा से मुक्ति करा देते हैं । अतः ऐसे सुअवसर को न भूलें । एवं अपनी आत्मा का उद्धार करें ।
सदगुरुदेव का कहना है  कि मनुष्य यदि पूरी तरह से ग्यान भक्ति के प्रति समर्पण हो । तो आत्मा को परमात्मा को जानने में सदगुरु की कृपा से 15  मिनट का समय लगता है । इसलिये ऐसे पुनीत अवसर का लाभ उठाकर आत्मा की अमरता प्राप्त करें ।
नोट - यह आयोजन 15 - 07 - 2011 को कौरारी ( फ़रिहा )  में कौरारी पुलिया ( के निकट )  होगा । जिसमें दो दिन पूर्व से ही दूर दूर से पधारने वाले संत आत्म ग्यान पर सतसंग करेंगे ।




विनीत -
राजीव कुलश्रेष्ठ । आगरा । पंकज अग्रवाल । मैंनपुरी । पंकज कुलश्रेष्ठ । आगरा । 
अजब  सिंह परमार । जगनेर ( आगरा ) । राधारमण गौतम । आगरा । फ़ौरन सिंह । आगरा । रामप्रकाश राठौर । कुसुमाखेङा ।
भूरे बाबा उर्फ़ पागलानन्द बाबा । करहल । चेतनदास । न . जंगी मैंनपुरी । विजयदास । मैंनपुरी ।
बालकृष्ण श्रीवास्तव । आगरा । संजय कुलश्रेष्ठ । आगरा । रामसेवक कुलश्रेष्ठ । आगरा । लज्जाराम यादव । करहल । चरन सिंह यादव । उवाली ( मैंनपुरी । 
प्रीत इन्दर । पटियाला । कुलदीप सिंह । चण्डीगढ । मदनलाल और मिन्टू । मोहाली । निर्मल बंसल । भिलाई । सन्तोष । टिब्बी - हनुमान गढ ।
उदयवीर सिंह यादव । उवाली ( मैंनपुरी । मुकेश यादव । उवाली । मैंनपुरी ।
रामवीर सिंह यादव । बुझिया का पुल । करहल । सत्यवीर सिंह यादव । बुझिया का पुल । करहल । कायम सिंह । रमेश चन्द्र । नेत्रपाल सिंह । अशोक कुमार । सरवीर सिंह ।


**** बाहर से आने वाले लोग बस या ट्रेन से फ़िरोजाबाद आकर कोटला चुंगी से कौरारी के लिये बस में बैठे । कौरारी फ़रिहा से लगभग 5 किमी आगे है । जिस स्थान पर सदगुरु पूर्णिमा उत्सव  कार्यकृम होगा । वह कौरारी पुलिया ( के निकट ) के नाम से पसिद्ध है । फ़िर भी कोई परेशानी होने पर 0 96398 92934 पर श्री महाराज जी से पूछ सकते हैं ।

4 टिप्‍पणियां:

Shalini kaushik ने कहा…

thanks to give so important post rajeev ji.

शिखा कौशिक ने कहा…

nice post

smshindi By Sonu ने कहा…

Dear
very nice post.
Rajeevji Thanks

S.N SHUKLA ने कहा…

Khoobsoorat tatha mahatvapurna post,sadhuwad.