आहुति'
- sushma 'आहुति'
- सुषमा "आहुति" शिक्षा-बी.एड.एम.ए.( यु जी सी नेट समाजशास्त्र) कार्य-डिग्रीकॉलेज में प्रवक्ता... पिता-श्री हरी चन्द्र माता-श्रीमती जमुना देवी.... पता- ८४/१७२ झकरकटी जी टी रोड कानपुर... मोबाइल नंबर...9580647382 ब्लॉगलिंक-sushmaaahuti.blogspot.com ....... परिचय-मेरा परिचय तब तक अधूरा है जब तक मै अपने माता पिता का जिक् ना कर लूँ आज मै जो कुछ भी हूँ इनके ही त्याग और कठिन संघर्ष के कारण ही हूँ इनके ही दिये आर्शीवाद और दिये संस्कारो से ही आज मैने अपनी पहचान बनायी है ....................!!!!!!!! मै भी दरिया हूँ सागर मेरी मंजिल है, मै भी सागर मेँ मिल जाऊँगी, मेरा क्या रह जायेगा...................... कल बिखर जाऊँगी हर पल मेँ शबनम की तरह, किरने चुन लेगी मुझे.... जग मुझे खोजता रह जायेगा.....!!!
- ये प्रोफाइल है सुषमा जी का और आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं इन्ही के ब्लॉग आहुति
- से बहुत भावनात्मक लेखन से परिपूर्ण इनका ब्लॉग आप सभी के लिए शानदार प्रस्तुति देखने का एक बहुत सुन्दर साधन है.सुषमा जी के ब्लॉग पर आज जो प्रस्तुति है वह देखने चलिए वहीँ देखें पहले फिर यदि आप चाहें तो यहाँ भी देख सकते हैं-उनके ब्लॉग का url http://sushma-aahuti.blogspot.com है-
- उनकी प्रस्तुति ये है-
3 टिप्पणियां:
bahut achchha blog hai SUSHMA ji ka .aabhar
nice post shalini ji
thank u shalni ji... mujhe apne adhbut blog par jagah dene ke...aur sarhana karne ki....
एक टिप्पणी भेजें