'' मेरी बातें ''नाम के रेखा जी के ब्लॉग का URL http://achal-anupam.blogspot.com है ''.रेखा जी अपने विषय में लिखती हैं कि -
''
- रेखा झा
- मुंबई, महाराष्ट्र, India
- मेरा नाम रेखा झा है . मैं काफी साधारण हूँ. मेरा बचपन का अधिकांश हिस्सा गाँव में बीता है. इसलिए मैं भावनात्मक रूप से हमेशा गाँव से जुडी रहती हूँ . मेरी प्रारंभिक शिक्षा गाँव में ही हुई . कला में स्नातक कोलकाता विश्वविद्यालय से किया है. इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से आपदा प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी प्राप्त है .विचार तो हमेशा से ही आते रहे है पर अब जाकर उनको ब्लॉग के माध्यम से कलमबद्ध कर रही हूँ. मैं उन लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूँ जिनके चित्रों और विडियो के माध्यम से मै अपनी बात को आप लोगों तक सही ढंग से पहुँचाने में बहुत हद तक कामयाब होती हूँ''
- रेखा जी ने अपने ब्लॉग पर ''बाबा रामदेव का अनशन ''नाम से एक बहुत सुन्दर पोस्ट प्रस्तुत की है .सुन्दर क्यों है ?ये तो ब्लॉग पर जाकर ही आप देख पाएंगे .
- आने वाला कल आपके जीवन में खुशियों की सौगातें लाये .ऐसी ही शुभकामनाओं के साथ
- शिखा कौशिक
4 टिप्पणियां:
rekha ji se milkar v unke blog ke bare me jankar bahut achchha laga.
मेरे ब्लॉग को अपने ब्लॉग से जोड़ने के लिए धन्यवाद .
rekhaa ji ka blog really very nice
रेखा जी का ब्लॉग वाकई अछा लगा.आपकी टिप्पणी के लिए शुक्रिया.
एक टिप्पणी भेजें