आज आप सभी सोच रहे होंगे की मैं यहाँ किस विशिष्ट हस्ती का ब्लॉग लेकर उपस्थित हुई हूँ.राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ जी इनके बारे में हमें पहले भी बता चुके हैं और इनके ब्लॉग पर जाकर मैं भी संस्मरण और आध्यात्म का मिला जुला स्वरुप देख चुकी हूँ और चाहती हूँ की आप भी इस अद्भुत ज्ञान से परे न रहें.८२ वर्ष की उम्र में भी लम्बी बीमारी को झेलकर भी वे उत्साह से परिपूर्ण हैं और हम सभी से जुड़कर अपनी जिंदगी में कुछ खुशियाँ समेट लेना चाहते हैं तो आइये हम सभी उनके ब्लॉग "महावीरहनुमाना-बिनवाऊ -"से जुड़ें और उन्हें अपने साथ जोड़ लें.वैसे भी हमारे ये बड़े बुज़ुर्ग हमारे लिए एक ऐसी छतरी के सामान हैं जो हमारी धूप पानी आदि विपदाओं से रक्षा करती है.इनके ब्लॉग का लिंक है-
[we have given this blog's introduction earlier .please visit this blog ]
shikha kaushik
1 टिप्पणी:
bhola ji ka ye blog hindi blog jagat ke liye anukarniy hai.aabhar.
एक टिप्पणी भेजें