बोल रे परिंदे...कहाँ जाएगा तू.......
आसमां की किस हद को छू पायेगा तू....
आदमी के जाल से कब तक बच पायेगा तू.....
बोल रे परिंदे....कहाँ जाएगा तू....
तेरे घर तो अब दूर होने लगे हैं तुझसे
शहर के बसेरे तो खोने लगे हैं तुझसे
अब तो लोगों की जूठन भर ही खा पायेगा तू
बोल रे परिंदे...कहाँ जाएगा तू.......
दिन भर चिचियाने की आवाजें आती थी सबको
मीठी-मीठी बोली हर क्षण लुभाती थी सबको
आदमी का संग-साथ कब भूल पायेगा तू....
बोल रे परिंदे...कहाँ जाएगा तू.......
बस थोड़े से दिन हैं तेरे,अब वो भी गिन ले तू
चंद साँसे बस बची हैं,जी भरके उनको चुन ले तू.
फिर वापस इस धरती पर नहीं आ पायेगा तू....
बोल रे परिंदे...कहाँ जाएगा तू.......
5 टिप्पणियां:
परिंदों की दिलकश तस्वीरें और सुंदर शब्द चित्र में ढली उनकी व्यथा कथा बहुत अच्छी लगी... आभार!
beautiful picturs and sweet content,liked it a lot,my heartly best wishes.
dr.bhoopendra
rewa
mp
बेहतरीन प्रस्तुती....
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति बधाई ,तस्वीरे भी बोल्यी हुई नजर आई .
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति बधाई .,तस्वीरे भी बोलती हुई नजर आई .
एक टिप्पणी भेजें