क्या हैं रूटीन करप्शन और प्लैन्ड करप्शन
जयती गोयल(http://readerblogs.navbharattimes.indiatimes.com/jayablogs/entry/%E0%A4%95-%E0%A4%AF-%E0%A4%B9-%E0%A4%B0-%E0%A4%9F-%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%AA-%E0%A4%B6%E0%A4%A8-%E0%A4%94%E0%A4%B0-%E0%A4%AA-%E0%A4%B2-%E0%A4%A8-%E0%A4%A1-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%AA-%E0%A4%B6%E0%A4%A8)
देश में दो तरह का भ्रष्टाचार है। एक तो आम जनता से जुड़ा जिससे जनता रोज मर्रा की जिंदगी में जूझती है यानी 'रूटीन करप्शन' । दूसरा, सत्ता सुख भोगने वाले नेताओं की सोची-समझी योजना के तहत किया जाने वाला भ्रष्टाचार यानी 'प्लैन्ड करप्शन' .
रूटीन करप्शन के तहत---- राशन कार्ड बनाने, जाति प्रमाण पत्र जारी करने, बिजली कनेक्शन जारी करने, स्कूल-कॉलेज में दाखिला आदि आते हैं / इसमें सरकारी नौकरशाहों का फायदा ज्यादा होता है अनुमान के तौर पर करीब ६०-७०% की रकम इनलोगों की जेब में जाती है इस भरष्टाचार से /
प्लैन्ड करप्शन के तहत ---- 2जी घोटाला, सीडब्ल्यूजी घोटाला, खाद्यान्न घोटाला, नोएडा जमीन घोटाला आदि आते हैं।
दोनों ही तरह के करप्शन में बढ़ोतरी हो रही है। रूटीन करप्शन में रिश्वत की रकम बढ़ रही है, तो प्लैन्ड करप्शन में घोटालों के नए-नए तरीके ईजाद हो रहे हैं।
5 टिप्पणियां:
nice presentation .thanks to inform dr.sahab
bhtrin jankariyan lekin in dinon blogign me bhi tippani corep[tion chal rhaa hai uskaa kyaa ...akhtar khan akela kota rajsthan
i am agree with AKHTAR ji .these days blogging is facing serious corruption problem .DR. DIVYA SHRIVASTAV [ZEAL ] has raised this issue in her post yesterday .Nothing is safe in blogging .our articles have been stolen and published ....and we can't do anything .on the other hand you have given very good blog-link .thanks a lot .
GANESH CHATURTHI
आप तीनों का शुक्रिया कि आपको यह पोस्ट पसंद आई ।
जो अपनी पोस्ट और टिप्पणियों में भ्रष्टाचार करते हैं उन्हें कई बार अपमान दान दिया जा चुका है ।
उनके साथ बार बार यही करने की ज़रूरत है ।
सटीक जानकारी देती हुई सार्थक पोस्ट ....
एक टिप्पणी भेजें