शुक्रवार, 19 अगस्त 2011

जनता की आवाज़ बनाये आज अपनी आवाज़

कल की ही बात है भड़ास ब्लॉग पर जाना हुआ वहां एक नए ब्लोगर की टिपण्णी देखी टिपण्णी के माध्यम से उनके प्रोफाईल पर जाना हुआ तब ज्ञात हुआ कि ये महोदय तो   से हैं  पहले आप इनके ब्लॉग का  url  नोट कीजिये-
ये  ब्लॉग है सैय्यद  फैज़ हसनैन का 
और नाम ही नहीं वे लिखते भी अपनी कलम  से जनता की आवाज़ ही हैं विश्वास न हो तो आप  उनके ब्लॉग की एक एक  पोस्ट का अवलोकन कर मेरी बातों की सत्यता को  परख सकते हैं तो   क्लिक  कीजिये लिंक   को और देखिये मीडिया से जुड़े एक और ब्लौगर   के    उत्कृष्ट  विचार..
                  शालिनी   कौशिक



Wednesday, April 27, 2011


"२६ जून की दुविधा "

बताइए न सर मै क्या करू किस की परीक्षा दू ...मै तो परेशां हो गया हो । सरकार कहती है की हर छात्र सभी प्रतियोगी परीक्षा को दे सकता है अगर वो उसके नियमो का पालन करता है तो पर ये कैसी परीक्षा प्रणाली है की एक ही दिन में ४-४ प्रतियोगी परीक्षा हो रही है । ........

ये उस छात्र की दुविधा है जिसने इस वर्ष UGC NET , SSC , CBSE TET और UPPCS की प्रतियोगी परीक्षा का आवेदन किया है अब वह क्या करे इनमे से कौन सी परीक्षा दे या छोड़े । सब एक ही दिन यानि २६ जून २०११ दिन रविवार को हो रही है । ....

भारत सरकार क्या कर रही है , क्या वो इस तरह छात्रो के भविष्य से खिलवाड़ तो नहीं कर रही । आखिर क्यों ऐसा हुआ क्या इन प्रतियोगी परीक्षाओ की समितियों मे कोई भ्रष्ट समझौता हुआ है क्या ? आखिर इस तरह छात्रो के भविष्य से क्यों खिलवाड़ हो रहा है .........

मुझे जवाब चाहिए


1 टिप्पणी:

Shikha Kaushik ने कहा…

very nice post .thanks a lot SHALINI JI .

BLOG PAHELI NO.1