मंगलवार, 27 अगस्त 2013

''दिल की धड़कन हिंदुस्तान ब्लोगर सम्मान ''- परिणाम





                                  परिणाम
''दिल की धड़कन हिंदुस्तान ब्लोगर सम्मान ''
विजेता -सुश्री वंदना गुप्ता 
Animated Indian Flag


''दिल की धड़कन हिंदुस्तान ब्लोगर सम्मान 
''


''सिन्दूरी सुबह है उजली हर रात है 
अपने वतन की तो जुदा हर एक बात है ''

    ऐसे ही भावों को अपने शब्दों में लिख भेजें १४ अगस्त २०१३ तक केवल इस इ मेल पर  [shikhakaushik666@hotmail.com और सर्वोतम अभिव्यक्ति के लिए पायें प्यारा सा उपहार !
शब्द सीमा -५१ शब्दों में ही समेटें अपने भारत के प्रति प्यार 
इस प्रतियोगिता में तीन प्रतिभागियों ने अपने वतन के प्रति प्यार को लिख भेजा है। जो इस प्रकार हैं -

1 -वंदना गुप्ता जी -



हिंदुस्तान 
मेरी आन मेरी शान मेरी जान
 कैसे करूँ तुम्हें प्रणाम 
शस्य श्यामला रूप तुम्हारा 
मन को लगता बहुत ही प्यारा 
 हर दिल में भरता उजास है 
विश्व पटल पर छवि तुम्हारी 
कितनी सुन्दर कितनी प्यारी 
कीर्ति पताका  फहराती रहे 
हर वाणी शौर्यगाथा गाती रहे 
दुनिया सर झुका गीत तेरे गाती रहे 


भारत माता 
उसके सर पर 
गहरा दाग है 

सीने में उसके 
अल्सर का घाव है,
अंग-अंग में -
नस-नस में 
बस गया बुखार है ।
सीने में लाइलाज
 कैंसर का शक हैं,
खून की जगह  
पानी बनने का शक है। 
वरसों से चलने 
फिरने से मज़बूर है
दिल के भीतर 
बन चुका नासूर है। 
आज का विज्ञान
,
डाक्टर-विशेषज्ञ 

रात दिन लगें है-
सभी परेशान है   
इतनी  बीमारियां
कैसे रोक थाम हो ? 
बड़ा दुख होता है 
जब ख़याल  आता है-
दोस्तों ये कोई गैर नहीं 
अपनी बीमार भारत माता है  
सोने की चिडिया थी कभी 
आज ये देश बीमारियों का ढेर है {भ्रष्टाचार,कालाबाजारी,हवाला,
लालची बड़बोले नेता ,रिश्वतखोरी,बढ़ती-महगाई ने लोगो को वीमार बना दिया है। ) 
हर तरफ फैला तबाही का शोर है 


 3 -शालिनी कौशिक जी 

''वीरों की शहादत पे करें फख्र शान से ,
सलाम- मादरे-वतन हिन्दोस्तान से .''



वंदना  जी को  इस प्रतियोगिता का विजेता चुनते समय  मेरे  मन  में एक ही भाव  आया  कि   जो  दुर्घटना   का शिकार   होने  पर भी  अपने  देश  के प्रति अपने  प्यार   का इज़हार  करने   में सबसे  आगे   रहे  वही   विजेता   हो   सकता   है   इस प्रतियोगिता का . वंदना जी आपको शीघ्र ही ''चन्दन का सौरभ '' पुस्तक की एक प्रति उपहार स्वरुप आपके द्वारा भेजे गए पते पर प्रेषित की जाएगी .वंदना जी ,शालिनी जी व् पुनीता जी -उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु हार्दिक आभार  !

शिखा कौशिक 'नूतन '


शुक्रवार, 2 अगस्त 2013

''दिल की धड़कन हिंदुस्तान ब्लोगर सम्मान ''

''दिल की धड़कन हिंदुस्तान ब्लोगर सम्मान ''
Animated Indian Flag
''दिल की धड़कन हिंदुस्तान ब्लोगर सम्मान ''

''सिन्दूरी सुबह है उजली हर रात है 
अपने वतन की तो जुदा हर एक बात है ''

    ऐसे ही भावों को अपने शब्दों में लिख भेजें १४ अगस्त २०१३ तक केवल इस इ मेल पर  [shikhakaushik666@hotmail.com और सर्वोतम अभिव्यक्ति के लिए पायें प्यारा सा उपहार !
शब्द सीमा -५१ शब्दों में ही समेटें अपने भारत के प्रति प्यार 

 नियम व् शर्ते
*अपनी प्रविष्टि  केवल इस इ मेल पर प्रेषित करें [shikhakaushik666@hotmail.com].अन्यत्र प्रेषित प्रविष्टि प्रतियोगिता का हिस्सा न बन सकेंगी .प्रविष्टि  के साथ अपना पूरा पता सही सही भेंजे .

* प्रतियोगिता आयोजक का निर्णय ही अंतिम माना जायेगा .इसे किसी भी रूप में चुनौती नहीं दी जा सकेगी .

*प्रतियोगिता किसी भी समय ,बिना कोई कारण बताये  रद्द की जा सकती है .

* विजेता को एक प्यारा सा  पुरस्कार  प्रदान किया जायेगा .
*उत्तर भेजने की अंतिम तिथि १४ अगस्त   २०१३ है .
*प्रतियोगिता परिणाम के विषय में अंतिम तिथि के बाद इसी ब्लॉग [हम हिंदी चिट्ठाकार हैं ] पर सूचित कर दिया जायेगा .


शिखा कौशिक 'नूतन '
[व्यवस्थापक -] 
हम हिंदी चिट्ठाकार हैं ]

बुधवार, 26 जून 2013

NEW BLOG-RITU'S BLOG

SHE IS  .SHE SAID-
''Think Why Seasons are changing ? Just Because of us and I am Ritu (Season). Seasons are changing And waves are crashing And stars are falling all for us Days grow longer and nights grow shorter I can show you I'll be the one My Dear Mom.''

HER BLOG'S NAME IS - [ .] STRANGE BUT TRUE .ONLY A POINT [. ] .HER BLOG'S URL DESCRIBE THIS POINT VERY WELL -http://firstfemaleforum.blogspot.in/.

EVERY POST GIVES A NEW VIEW ABOUT WOMAN .JUST SEE -







NOW WHAT MORE I CAN TELL YOU .YOU MUST VISIT HER BLOG AND ENCOURAGE HER FOR HER WELL DOING .
        HAVE A NICE DAY !
  SHIKHA KAUSHIK 

शनिवार, 15 जून 2013

नया ब्लॉग -कोरा कागज़

My Photo
I write something when ever I feel like.

वक्त ने जो कुछ भी अनुभवों घटनाओं और विचारों की स्याही से इस जीवन के कोरे कागज पे 


शुक्रवार, 7 जून 2013

अफ़लातून अफ़लू [हम हिंदी चिट्ठाकार हैं]

अफ़लातून अफ़लू  [हम हिंदी चिट्ठाकार हैं]

अफ़लातून अफ़लू:
मेरे चिट्ठे :
समाजवादी जनपरिषद http://samatavadi.wordpress.com
शैशव         http://shaishav.wordpress.com
यही है वह जगह   http://kashivishvavidyalay.wordpress.com
आगाज़  http://surabesura.blogspot.in
समाजवादी जनपरिषद
वैश्वीकरण विरोध हेतु

                shikha kaushik 'nutan'

गूगल प्लस पर हिंदी चिट्ठाकारिता को दें नई ऊंचाई

Sunflowers Blue Sky Background Stock Photo
[हम हिंदी चिट्ठाकार हैं]

इस समुदाय में शामिल होकर गूगल प्लस पर हिंदी चिट्ठाकारिता  को दें नई ऊंचाई -


[हम हिंदी चिट्ठाकार हैं]


यह है हम सभी हिंदी चिट्ठाकारों का अभिव्यक्ति मंच .जय हिन्द जय हिंदी


शुभकामनाओं के साथ 

   शिखा कौशिक 'नूतन'

गुरुवार, 6 जून 2013

नया ब्लॉग -[चेतन समाज ]

  

rss
recent post-

अपने सामर्थ्य का प्रकटीकरण करो – सुरेन्द्र चतुर्वेदी 


    shikha kaushik 'nutan '






मंगलवार, 28 मई 2013

एक छोटी पहल -मासिक हिंदी पत्रिका की योजना

एक छोटी पहल -मासिक हिंदी पत्रिका की योजना 
hawaiian native flowerpink flower
तनुज का है प्रयास -चाहिए आपका साथ 
मेरा फोटो

दोस्तों के साथ एक छोटी पहल की जा रही है, जोधपुर में कला व संस्कृति को नया आयाम देने के लिए एक मासिक हिंदी पत्रिका की योजना है, जो युवा को साथ लेकर कुछ नया रचने के प्रयास में एक छोटा कदम होगा.उसी सिलसिले में मित्रोँ से सहयोग के रूप में लेख आमंत्रित है,जो इस प्रकार है- कहानी,कविता, कोई भी पेंटिंग या मूर्तिकला से जुड़ा किसी भी व्यक्ति या उसकी आर्ट फॉर्म पर आलेख. किताब के बारे में समीक्षा जो हिंदी या इंग्लिश के किसी नए लेखक की हो तो ज़्यादा बेहतर होगा. फिलोसॉफी से संबन्धित, जो कोई प्रचार कि बात ना होकर, एक विचार के रूप में हो. संगीत से जुड़े आलेख.कोई भी रचना के साथ अपना पासपोर्ट साइज फोटो,फोन नंबर व पूरा पता भेजें. इस से जुड़ें कोई भी सवाल हो तो आप मुझे मेल से भी संपर्क कर सकते है.email: tanuj.vyas007@gmail.com apne dosto ke sath share kre

                 शुभकामनाओं के साथ 
     शिखा कौशिक 'नूतन '

बुधवार, 3 अप्रैल 2013

रविवार, 31 मार्च 2013

हिंदी चिट्ठाकारों के लिए सुनहरी सौगात -साहित्य सुगन्ध

हिंदी चिट्ठाकारों के  लिए  सुनहरी  सौगात  !
 साहित्यकारों की रचनाओं को प्रकाशित करने के लिए  ये पृष्ठ बनाया गया है।
साहित्य सुगन्ध

साहित्य सुगन्ध
इस पृष्ठ को लाइक कीजिए और साथ ही आप भी कोई साहित्यिक रचना लिखते हैं तो पृष्ठ पर आपका स्वागत है। आपके नाम से पृष्ठ पर रचना प्रकाशित की जाएगी।
धन्यवाद।

 एक प्रकाशित प्रस्तुति पठनीय है -

Mohd Irfan Allahabad Se
हमारी बेबसी देखो उन्हें हमदर्द कहते हैं !
जो उर्दू बोलने वालों को दहशतगर्द
कहते हैं !!
मदीने तक में हमने मुल्क की ख़ातिर दुआ
मांगी !
किसी से पूछ ले इसको वतन का दर्द
कहते हैं !!
किसी भी रंग को पहचानना मुश्किल
नहीं होता
मेरे बच्चों की सूरत देख इसको ज़र्द कहते
हैं !!
अगर दंगाइयों पर तेरा कोई बस
नहीं चलता !
तो फिर सुन ले हुकूमत हम तुझे नामर्द
कहते हैं !!
वो अपने आपको सच बोलने से किस तरह
रोकें !
वज़ारत
को जो अपनी जूतियों की गर्द कहते
हैं !! —
शिखा कौशिक 'नूतन '

शनिवार, 16 मार्च 2013

INTERNET and PC RELATED TIPS - उपयोगी ब्लॉग

 ये है नवीन तकनीकी ज्ञान उपलब्ध कराने वाला उपयोगी ब्लॉग .इसके स्वामी हैं -हितेश राठी .

 

INTERNET and PC RELATED TIPS


ये हैं उपयोगी पोस्ट की एक झलक -

 

 ख़ूबसूरत फ्रेम आपके फोटो के लिए

 अपने कंप्यूटर में बिना माउस के कर्सर चलायें।

 फेस बुक यूजर के लिए एक मज़ेदार ट्रिक । 

 मोबाइल, डीटीएच या फिर डाटा कार्ड को घर बैठे रीचार्ज करें। 

           आप इस पर उपलब्ध जानकारी का लाभ उठाएं .शुभकामनाओं के साथ 

         शिखा कौशिक 'नूतन ''

 

गुरुवार, 7 मार्च 2013

NICE GIFT FOR YOU WOMAN BLOGGERS

गुरुवार, 21 फ़रवरी 2013

Ministry of Information & Broadcasting- ये है आपका ब्लॉग -आपके लिए

 ये है आपका ब्लॉग -आपके लिए -

Ministry of Information & Broadcasting




          पढ़े इस पर प्रदान सूचनाएँ और सुझाव भी दें !
          शुभकामनाओं के साथ
     शिखा कौशिक 'नूतन'