मंगलवार, 31 मई 2011

आइये चलें एक अनोखी जगह क्योंकि कुछ कहना है.

आज ब्लॉग जगत में एक अनोखी जगह दिखाई दी और मैं ले आई उसे आप सभी के समक्ष जिससे आप सब भी उसका भली भांति अवलोकन कर सकें.वह अनोखी जगह है एक ब्लॉग''कुछ कहना है''और ब्लॉग का लिंक है-
 दिनेश चन्द्र गुप्ता जी का ये ब्लॉग अनोखा है क्योंकि ये न केवल प्रश्न पूछ रहे हैं बल्कि उत्तर का कारण भी पूछ रहे हैं तो जाइये इस ब्लॉग पर और उत्तर भी दीजिये और कारण भी बताइए.

सोमवार, 30 मई 2011

विवेक जी को जाने:मेरे सपने से

बहुत दिनों से ब्लॉग जगत में एक ब्लॉग है जो हमें हमारे विद्वान कवियों से जोड़ने में काफी सहयोग कर रहा है और बहुत सुन्दर कविताओं को प्रस्तुत कर हमें काव्य का बहुत सुन्दर ज्ञान दे रहा है.कितनी ही कवितायेँ इस ब्लॉग ओअर हमें ऐसी पढने को मिली हैं जिन्हें हम पढने से वंचित थे.ये ब्लॉग है ''मेरे सपने''और ब्लॉग का लिंक है 
विवेक जी का ब्लॉग ही उनकी पहचान है क्योंकि उन्होंने अपने प्रोफाइल में और कुछ भी नहीं लिखा है.आप देखिये उनका ब्लॉग और रु-ब-रु होइए संग्रहणीय कविताओं से. और बताइए कैसा लगा उनका ब्लॉग .?
                              

रविवार, 29 मई 2011

यह ब्लॉग है रचना जी का

यह  ब्लॉग  है  रचना  जी  का  .ब्लॉग का नाम है ''रचना रविन्द्र ''.ब्लॉग का URL है -''http://rachanaravindra.blogspot.कॉम''.रचना जी अपने परिचय में लिखती है -
''रचना हूँ मैं रचनाकार हूँ मैं , सपना हूँ मैं या साकार हूँ मैं, रिश्तों में खो के रह गया संसार हूँ मैं, शून्य में लेता नव आकार हूँ मैं, अपने आप को ही खोजता इक विचार हूँ मैं, लेखनी में भाव का संचार हूँ मैं, स्वयं से ही पूंछती की कौन हूँ मैं, इसी से रहती अक्सर मौन हूँ मैं''
रचना जी के ब्लॉग पर बहुत सार्थक कविता  ''मेरा शहर'' प्रस्तुत की गयी है .आप स्वयं उनके ब्लॉग पर जाकर इसका आनंद उठा सकते हैं .आपका दिन शुभ व् मंगलमय  हो .
                                                                             
                                                                       शिखा कौशिक 

शनिवार, 28 मई 2011

अंदाज ए मेरा: आत्‍मसमर्पित नक्‍सली की कहानी........ उसी की जुबान...

अंदाज ए मेरा: आत्‍मसमर्पित नक्‍सली की कहानी........ उसी की जुबान...: "उसकी उमर कोई 21 साल है। वैसे तो 21 साल की उमर कोई बडी उमर नहीं होती लेकिन इस कम उम्र में उसने काफी कुछ झेला है। उसका नाम संध्‍या है। आज..."

शुक्रवार, 27 मई 2011

मदन जी का ब्लॉग

मदन जी के ब्लॉग का URL http://madanaryancom.blogspot.com है '.मदन जी अपने परिचय में लिखते हैं कि-
''
My Photo
ALLAHABAD, UTTAR PRADESH, INDIA
मैं फालतू के धार्मिक अन्ध्विस्वास पर विश्वास नहीं रखता. मेरे विचार से सभी मानव का एक ही धर्म है. और वो है इंसानियत. इन तथाकथित मज्हबो ने हमें आपस में बाँट के रखा है. आज हमने इन झूठे मजहब को ही धर्म का नाम दे दिया है और गर्वे से कहते हैं की हम धर्म निरपेक्ष हैं जब की यह पूरी तरह से गलत है. मै बचपन से ही महर्षि दयानंद सरस्वती के विचारो से बहुत प्रभावित हूँ. किसी भी विषय पर बहस को मैं उचित मानता हूं। स्वस्थ लोकतंत्रीय बहस किसी भी देश के विकास के लिए जरुरी होता है । बहस से ही कई मसलों का हल निकाला जा सकता है। हां इतना जरूर है कि बहस तर्कों पर आधारित होना चाहिए, कुतर्क नहीं होना चाहिए। जब लोग तर्कों को पचा नहीं पाते, तो उसे टालने के लिए दूसरे पर ही इस प्रकार रद्दा जमाने लगते हैं। शान्त मन से और तथ्यों के आधार पर विश्लेषण करने का प्रयास करनेवाले बिरले ही होते हैं। सत्य में जो ताकत है वो किसी और चीज़ में नहीं। जब हम सही होते हैं तो ये सच ही हमारी ताकत बनता है और हर परिस्थिति में हमें हिम्मत देता है । इरादे नेक हों और हौसले बुलन्द हों तो मंजिलें आसान हो जाती हैं''
''मदन@आर्यन.कॉम ''नाम के अपने ब्लॉग पर मदन जी ने बहुत सार्थक पोस्ट प्रस्तुत की है .शीर्षक है ''उठो द्रौपदी उठो ''
मदन जी के ब्लॉग पर आप इसका आनंद उठा सकते हैं .शुभकामनाओं के साथ -
                                                                                          शिखा कौशिक 

गुरुवार, 26 मई 2011

सोनू जी का ब्लॉग

सोनू जी का ब्लॉग URL है -''http://smshindi-smshindi.blogspot.कॉम''.सोनू जी अपने परिचय में लिखते हैं -
''मेरा नाम सोनू है ! में आगरा से हूँ आपके पास कोई अच्छा हिन्दी में चुटकुले या समस शायरी और आप उसे "समस हिंदी" के लिये भेजना चाहते है तो भेजिए ना: मेरा ई मेल sonuagra0009@gmail.com तो इन्तजार किसका..........आप मुझसे जुड़ सकते हैं और अपने विचारों से हमें अवगत कराएं ………शुक्रिया''.
सोनू जी के ब्लॉग का भ्रमण कर आपको निश्चित रूप से प्रसन्नता  होगी .आपका आज का दिन शुभ व् मंगलमय  हो .
                                                                                                     शिखा कौशिक 
                                                        

बुधवार, 25 मई 2011

आइये रीना जी के सफ़र में साथ दें-

भड़ास ब्लॉग पर एक छोटी सी पंक्ति पर नज़र पड़ी ही थी की प्रभावित हुए बगैर नहीं रह सकी और पहुँच गयी लिंक से एक नए ब्लॉग पर ,सोचा कि अपनी जानकारी आपसे भी शेयर करूं और लिखने बैठ गयी यहाँ आप भी जाएँ और देखें रीना मालिक जी के इस ब्लॉग को और उनके सफ़र में साथ दें-ब्लॉग का लिंक है-

मंगलवार, 24 मई 2011

Hams Institute -a new blog

Today i am giving you a unique blog link which is related to your health .blogs URL is ''http://hamsinstitute.blogspot.com''.so visit this site & make your health Good-better-Best .
   Have a nice day
                                                   shikha kaushik 

रविवार, 22 मई 2011

मयंक जी की कंप्यूटर दुनिया

मयंक  जी  की कंप्यूटर दुनिया  एक ऐसा ब्लॉग है जो आपको देता है कंप्यूटर से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां .ब्लॉग का URL है ''http://mayankaircel.blogspot.कॉम''.जानकारियों का फ़ायदा उठाने के लिए इनके ब्लॉग पर हो ही आइये .आपका  दिवस मंगलमय  हो !
                                                                    शिखा कौशिक 

शनिवार, 21 मई 2011

कविताओँ का एक मंच

एक नये ब्लॉग से परिचय कराने हेतु मैँ फिर से आपके समक्ष उपस्थित हुँ।
ज़रा एक बार जाकर खुद अवलोकन करेँ:http://bhartiyahindisahityamanch.blogspot.com 

शनिवार, 7 मई 2011

अंदाज ए मेरा: मां

अंदाज ए मेरा: मां: "मां। दुनिया का सबसे प्‍यारा शब्‍द। दुनिया में कई रिश्‍ते होते हैं लेकिन शायद ही ऐसा कोई रिश्‍ता होगा जो सिर्फ एक अक्षर में सिमटा हो, लेकिन ..."

शुक्रवार, 6 मई 2011

प्रतिभा जी..मुझे भी हीरो बना दो ना !

ब्लाग जगत भी फ़िल्म जगत से कम निराली दुनियाँ नहीं हैं ।
यहाँ एक से बङकर एक प्रतिभायें मौजूद हैं ।
काले कोट पहने वकील साहब और वकील साहिबान भी मौजूद हैं ।
मेरे जैसे बनाऊ बाबा लोग मौजूद हैं ।

शिखा जी जैसे खङखङे खङे ही रहने वाले लोग मौजूद हैं ।


सच कहूँ । तो ब्लाग भी एक अलग ही चीज है । अलग ही नशा है । इसका अलग ही मजा है ।
तो इसी सिलसिले में मैंने शिखा जी से कहा - भाई ! अगर आपकी फ़िल्म जगत में कोई जान पहचान हो ।
तो मुझे भी किसी फ़िल्म में हीरो का रोल दिलबा दो ।
मुम्बईया नहीं तो भोजपुरिया में ही दिलबा दो ।
शिखा जी ने कहा - वैसे तो मैं खुद ही एक फ़िल्म प्रोडयूस करने जा रही हूँ ।
 पर हीरो..और वो भी आप ? इसे कहते हैं । अपने मुँह मियाँ मिठ्ठू ।
अब शिखा जी की ऐसी बातों को मैं सीरियसली लेने लगा । तो मेरा तो हो गया काम ।


मैंने तुरन्त गूगल में हीरो बनने के लिये सर्चलाइट मारी ।
तो भोजपुरिया हीरोइन प्रतिभा जी का ये ब्लाग निकलकर सामने आ गया ।
लिहाजा..आदतानुसार अब मैं शिखा जी को छोङकर प्रतिभा जी को मस्का मारने लगा ।
आप भी जाईये । ये रहा उनका ब्लाग..प्रतिभा सिंह ।
एक और फ़ायदा भी हुआ ।
इस ब्लाग के साथ - एक के साथ एक फ़्री - स्कीम के अनुसार - कुमार राधारमण जी का - स्वास्थय सबके लिये - ब्लाग मुफ़्त मिल गया ।
अरे भाई ! मेरा स्वास्थय तो ठीक है ।
बस शिखा जी को जुकाम ज्यादा रहता है ।
इसलिये इस ब्लाग का पता उन्हें मेल करता हूँ ।
आप भी पढिये इसे ।
बिकाज - हेल्थ इज वेल्थ ।

प्लीज इस कविता को पूरा कीजिये -आधा सच ब्लॉग

ब्लॉग जगत को नवीन उत्साह से भरता यह ब्लॉग है महेंद्र जी का .इस ब्लॉग का URL है-''http://aadhasachonline.blogspot.com '' महेंद्र श्रीवास्तव  जी अपने परिचय में लिखते हैं -''मैं पत्रकार हूं, लंबे समय तक प्रिंट में काम करने के बाद फिलहाल न्यूज चैनल से जुड़ा हूं। मीडिया से होने के कारण मुझे सत्ता के नुमाइंदों को काफी करीब से देखने का मौका मिला। कहते है ना हमाम में सब.....। इसी पीड़ा को शब्दों में ढालने की कोशिश करता हूं ''  अपने ब्लॉग पर महेंद्र जी ने एक कविता की कुछ पंक्तियाँ डाली है और सभी से अनुरोध किया है की इस कविता को पूरा करने में उनकी सहायता करें .तो सोच क्या रहें है .हो जाईये तैयार अपनी काव्य प्रतिभा को दर्शाने के लिए और लगा आईये एक चक्कर इस ब्लॉग का .शुभकामनाओं के साथ -
                                                                                   शिखा कौशिक 

गुरुवार, 5 मई 2011

अंदाज ए मेरा: प्‍यार, प्‍यार, प्‍यार......

अंदाज ए मेरा: प्‍यार, प्‍यार, प्‍यार......: "http://atulshrivastavaa.blogspot.com जिंदगी इंसान को कभी कभी ऐसे मोड पर लाकर खडा कर देती है कि इंसान विचारशून्‍य हो जाता है और कोई फैस..."

-नेहा की बात

ब्लॉग का URL है -''http://nehabhatiya.blogspot.कॉम'' नेहा जी अपना परिचय इन शब्दों में देती है -जो जो मिला यही मिला सब यही छोड़कर जायेंगे, फिर क्या करेंगे जानकर. बस सीख रहे है''.इन्होने अपने ब्लॉग पर प्रस्तुत की है प्रसिद्द कवि दुष्यंत कुमार जी की एक रचना .ब्लॉग का नाम है-नेहा की बात .एक बार जरूर देखें .
                                                                शिखा कौशिक 
                                                                              शिखा shमिला यही मिला सब यही छोड़कर जायेंगे, फिर क्या करेंगे जानकर. बस सीख रहे है.जो जो मिला यही मिला सब यही छोड़कर जायेंगे, फिर क्या करेंगे जानकर. बस सीख रहे है.मिला यही मिला सब यही छोड़कर जायेंगेजो मिला यही मिला सब यही छोड़कर जायेंगे, फिर क्या करेंगे जानकर. बस सीख रहे है., फिर क्या करेंगे जानकर. बस सीख रहे जो मिला यही मिला सब यही छोड़कर जायेंगे, फिर क्या करेंगे जानकर. बस सीख रह

मंगलवार, 3 मई 2011

आइये परी लोक की बातें करें

अहसास की परते पर आज जाना हुआ देखा कि एक टिपण्णी पारी नाम से है और अनवर जी उसका उत्तर शिखा जी कह कर दे रहे हैं  उत्कंठा हुई कि आखिर ये कौन हैं गयी और देखा एक इन्जिनीरिंग की विद्यार्थी हैं और २०१० से ब्लॉगिंग से जुडी हैं इनका ब्लॉग ''पारी  ''अच्छा लगा और प्रस्तुत कर दिया आपके सामने समीक्षा हेतु आप भी देखें और अपने विचारों से शिखा वर्मा जी को अनुग्रहित करें.इस ब्लॉग का url है-