आज ब्लॉग जगत में एक अनोखी जगह दिखाई दी और मैं ले आई उसे आप सभी के समक्ष जिससे आप सब भी उसका भली भांति अवलोकन कर सकें.वह अनोखी जगह है एक ब्लॉग''कुछ कहना है''और ब्लॉग का लिंक है-
दिनेश चन्द्र गुप्ता जी का ये ब्लॉग अनोखा है क्योंकि ये न केवल प्रश्न पूछ रहे हैं बल्कि उत्तर का कारण भी पूछ रहे हैं तो जाइये इस ब्लॉग पर और उत्तर भी दीजिये और कारण भी बताइए.