रविवार, 31 मार्च 2013

हिंदी चिट्ठाकारों के लिए सुनहरी सौगात -साहित्य सुगन्ध

हिंदी चिट्ठाकारों के  लिए  सुनहरी  सौगात  !
 साहित्यकारों की रचनाओं को प्रकाशित करने के लिए  ये पृष्ठ बनाया गया है।
साहित्य सुगन्ध

साहित्य सुगन्ध
इस पृष्ठ को लाइक कीजिए और साथ ही आप भी कोई साहित्यिक रचना लिखते हैं तो पृष्ठ पर आपका स्वागत है। आपके नाम से पृष्ठ पर रचना प्रकाशित की जाएगी।
धन्यवाद।

 एक प्रकाशित प्रस्तुति पठनीय है -

Mohd Irfan Allahabad Se
हमारी बेबसी देखो उन्हें हमदर्द कहते हैं !
जो उर्दू बोलने वालों को दहशतगर्द
कहते हैं !!
मदीने तक में हमने मुल्क की ख़ातिर दुआ
मांगी !
किसी से पूछ ले इसको वतन का दर्द
कहते हैं !!
किसी भी रंग को पहचानना मुश्किल
नहीं होता
मेरे बच्चों की सूरत देख इसको ज़र्द कहते
हैं !!
अगर दंगाइयों पर तेरा कोई बस
नहीं चलता !
तो फिर सुन ले हुकूमत हम तुझे नामर्द
कहते हैं !!
वो अपने आपको सच बोलने से किस तरह
रोकें !
वज़ारत
को जो अपनी जूतियों की गर्द कहते
हैं !! —
शिखा कौशिक 'नूतन '

शनिवार, 16 मार्च 2013

INTERNET and PC RELATED TIPS - उपयोगी ब्लॉग

 ये है नवीन तकनीकी ज्ञान उपलब्ध कराने वाला उपयोगी ब्लॉग .इसके स्वामी हैं -हितेश राठी .

 

INTERNET and PC RELATED TIPS


ये हैं उपयोगी पोस्ट की एक झलक -

 

 ख़ूबसूरत फ्रेम आपके फोटो के लिए

 अपने कंप्यूटर में बिना माउस के कर्सर चलायें।

 फेस बुक यूजर के लिए एक मज़ेदार ट्रिक । 

 मोबाइल, डीटीएच या फिर डाटा कार्ड को घर बैठे रीचार्ज करें। 

           आप इस पर उपलब्ध जानकारी का लाभ उठाएं .शुभकामनाओं के साथ 

         शिखा कौशिक 'नूतन ''

 

गुरुवार, 7 मार्च 2013

NICE GIFT FOR YOU WOMAN BLOGGERS